PBKS vs RCB: Harpreet Brar gets Kohli, Maxwell to dent Bangalore's chase | वनइंडिया हिंदी

2021-04-30 223

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 26वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के 179 रन बनाए। आरसीबी को 180 रनों का टारगेट दिया। केएल राहुल 91 और हरप्रीत बरार 25 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजी में भी हरप्रीत बरार ने जलवा दिखाया और पारी के 10 वें ओवर में विराट कोहली और मैक्सवेल का विकेट निकाल कर मैच पलट दिया।


Harpreet Brar Brar cleans up Kohli for a big wicket. Incredible scenes. RCB would believe they have lost the wrong wicket. Harpreet Brar foxes Kohli with one that stays low. Two in two as Harpreet cleans up Maxwell for a golden duck. Sharp turn and clips Maxwell's off stump.

#PBKSvsRCB #ViratKohli #HarpreetBrar